सऊदी अरब के कैबिनेट ने सारे प्रवासी सऊदी कामगारों के लिए एक इंश्योरेंस प्लान को हरी झंडी दी है जो सारे प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे कामगारों के हित के लिए है. इस बात की जानकारी सऊदी अरब के न्यूज़पेपर Sabq ने दी है.
नए निर्णय के अनुसार सऊदी अरब सल्तनत इसका खर्चा खुद उठाएगी.
इस नए प्रोडक्ट के जरिए प्रवासी कामगार प्राइवेट सेक्टर में कार्य कर रहे हैं और सऊदी के अंदर है उनके हितों की रक्षा किस प्रकार करेगी कि यदि उनका कंपनी या मालिक किसी तरीके से वेतन देने में असक्षम हो जाता है तो उस दरमियान इसके सारे खर्चे जैसे कि वेतन रहने खाने की सुविधा इत्यादि इस इंश्योरेंस के जरिए कवर किए जाएंगे.
संबंधित मंत्रालय के मंत्री ने कहा कि यह फैसला यह दर्शाता है कि सऊदी सल्तनत सारे प्रवासी काम करने वाले कामगारों की हितैषी है और वह उनके हक का सुरक्षा करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है.
कैबिनेट ने इसके लिए कमेटी बनाने का फैसला कर मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स एंड सोशल डेवलपमेंट को काम सौंप दिया है.
सऊदी सल्तनत अब अपने नए प्रारूप के अनुसार यह कार्य करेगी.
- सारे प्रवासियों को प्राइवेट सेक्टर के आधार पर उनकी लिस्टिंग की जाएगी
- सारे लिस्ट किए गए कामगारों को इंश्योरेंस कराया जाएगा
- इंश्योरेंस का खर्चा खुद उठाएगी
GulfHindi.com