सऊदी अरब में कोरोनावायरस को लेकर नया रुख अपनाया है और दोबारा से यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है. नए यात्रा प्रतिबंध के कारण अब संयुक्त अरब अमीरात होकर भी प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. संयुक्त अरब अमीरात को भी सऊदी अरब में बढ़ते हुए कोरोनावायरस के मामलों के वजह से प्रतिबंधित सूची में डाल दिया है.
उन देशों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है
अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार सऊदी ने कई देशों के citizens, diplomats, health practitioners और उनके परिवार वालों को सऊदी में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। उन देशों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है :
- Argentina,
- Brazil,
- United Arab Emirates,
- Germany,
- United States,
- Indonesia,
- Ireland,
- Italy,
- Pakistan,
- Portugal,
- United Kingdom,
- Turkey,
- South Africa,
- Sweden,
- Switzerland,
- France,
- Lebanon,
- Egypt,
- India और
- Japan.
सऊदी अरब में इस बार काफी कड़े प्रतिबंध लगाए हैं और प्रवासियों के साथ-साथ डिप्लोमेट और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए लोगों के भी आगमन पर प्रतिबंध लगा दिया है.
#BREAKING: #SaudiArabia temporarily suspends the entry to the Kingdom for non-citizens, diplomats, health practitioners, and their families for those coming from 20 countries, starting from 9 pm on Wednesday, 3/2/2021 pic.twitter.com/Hbv4vYb98N
— Saudi Gazette (@Saudi_Gazette) February 2, 2021
20 देशों पर प्रतिबंध बुधवार को रात 9:00 बजे से शुरू हो जाएगा. अतः अगर आपको 9:00 बजे से पहले यूएई में फंसे हैं और फ्लाइट मिल जाती है तो जरूर सऊदी अरब आ जाए अन्यथा आपको आने की इजाजत नहीं मिलेगी.
यह फैसला बढ़ते कोरोना में कमी लाने के लिए लिया गया है। यह आदेश कल (3-Feb-2021) से लागू हो जाएगा।