सऊदी अरब में छह लोगों के कामगारों के गुळ सऊदी अरब की पुलिस ने गिरफ़्तार किया है और सारे धरे गए प्रवासी कामगार पाकिस्तान से ताल्लुक़ रखने वाले हैं. यह सारे आरोपी सऊदी अरब के Qassim क्षेत्र से पकड़े गए हैं.
इन सारे कामगारों पर आरोप है कि उन लोगों ने अवैध तरीक़े से आधिकारिक डॉक्युमेंट्स जैसे वीज़ा पासपोर्ट या कार्य करने का परमिट को लेकर फर्जीवाड़ा किया है. शुरुआत में एक व्यक्ति के फ़र्ज़ी डॉक्यूमेंट प्राप्त होने के बाद सिक्योरिटी से संबंधित अधिकारियों ने जब इस तहक़ीक़ात करना शुरू किया तो उन लोगों ने आधा दर्जन पाकिस्तानी कामगारों तक रास्ता बना लिया.
अधिकारियों के अनुसार ये सारे प्रवासी कामगार फ़र्ज़ी डॉक्यूमेंट बनाकर लोगों को बेच देते हैं और उसके एवज़ में या मोटी रक़म उठाते थे. मौक़ा ए वारदात से 33,020 सऊदी रियाल भी बरामद हुए हैं.अब इन सारे लोगों को पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के हवाले कर दिया गया है और इन सबके ऊपर 10 लाख सऊदी रियाल के जुर्माने के साथ 10 साल की सजा भी सुनाई जाएगी.
GulfHindi.com