उमराह तीर्थयात्रियों के अलावा भी लोगों को Grand Mosque में प्रवेश की अनुमति मिलेगी
अब जल्द ही उमराह तीर्थयात्रियों के अलावा भी लोगों को Grand Mosque में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। “Tawaf” की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी। Eatmarna और Tawakkalna एप्प में इसके लिए आइकॉन जोड़ा जाएगा।
पूरी सहूलियत और सुरक्षा के साथ सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी
यात्रियों को पूरी सहूलियत और सुरक्षा के साथ सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। कमांडर Gen. Muhammad Al-Bassami ने बताया है कि पहली मंजिल पर “Tawaf” की सुविधा दी जाएगी। इस बाबत तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान covid 19 से बचने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है।