Tawakkalna एप्प पर “curfew” permit फिर से जोड़ा गया
Tawakkalna ने बताया है कि Tawakkalna एप्प पर “curfew” permit फिर से जोड़ा गया है। ट्विटर के माध्यम से एप्प ने बताया है कि कर्फ्यू के दौरान Exit permit services एप्प पर ही रहेंगी अगर दुबारा से कर्फ्यू लगता है तो।
Covid-19 के नए वेरिएंट को लेकर यह फैसला लिया गया
बताया गया है कि Covid-19 के नए वेरिएंट को लेकर यह फैसला लिया गया है। इस एप्प को पिछले साल कर्फ्यू के दौरान movement permits देने के काम में इस्तेमाल किया गया था। सभी नियमों का भी पालन करें।