पूरी खबर एक नजर,
- तीर्थायत्री का ऐसे किया जाता है मदद
- नई तकनीक का भी किया जाता है सहारा
मदद के लिए टीम को रखा गया है
मदीना में Prince Mohammad Bin Abdulaziz International Airport पर यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए कई टीम को रखा गया है जो अनेक भाषाओं में लोगों से बात करते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं।
तीर्थयात्री को उन्हीं की भाषा में उनके समस्याओं का समाधान किया जाता है
बताते चलें कि Col. Mohammad Abu Dahesh, director of Operations Affairs at Madinah Airport Passports, के मुताबिक ज्यादातर मामले में तीर्थयात्री को उन्हीं की भाषा में उनके समस्याओं का समाधान किया जाता है।
इस टीम के अलावा तीर्थायत्रियों को नई तकनीक के जरिए भी सुविधा देने की कोशिश की जाती है। कहा गया है कि fingerprinting और eagle eye scanning के तहत लोगों की मदद की जाती है और उनकी आइडेंटिटी की पहचान की जाती है।