डिलीवरी सेवाओं को लेकर जारी किया गया अलर्ट
सऊदी में डिलीवरी सेवाओं के लिए नए नियम लागू कर दिए गए हैं। डिलीवरी सिस्टम को लेकर तय किया गया यह नियम अप्रैल 2024 में लागू हो जाएगा। इस नियम के लागू हो जाने के बाद प्रवासी कामगार इस सेक्टर में अपने लिए काम नहीं कर पाएगा। Transport General Authority (TGA) के द्वारा यह नियम डिलीवरी सर्विस सेक्टर में कर्मचारियों के लिए लागू कर दिया गया है।
यूनिफॉर्म को भी किया गया है तय
अधिकारियों के द्वारा यह भी तय किया गया है कि non-Saudis कर्मचारियों के लिए यूनिफॉर्म भी अनिवार्य कर दिया गया है। डिलीवरी कंपनियों को भी आदेश दे दिया गया है कि ड्राईवर के फेस को TGA के सिस्टम से डायरेक्ट कनेक्ट कर दिया जाना चाहिए।
सऊदी नागरिकों को Delivery service sector में काम करने की मिली छूट
अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है की डिलीवरी सर्विस सेक्टर में सऊदी नागरिकों को अपने लिए काम करने की अनुमति दी गई है। डिलीवरी सिस्टम को बेहतरीन बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है। इस क्षेत्र में आगे भी संभावनाएं हैं।