शुरू हो रहा है नया प्रोजेक्ट, लाखों कामगारों को रोजगार मिलेगा
सऊदी में नए प्रोजेक्ट की शुरुवात होने वाली है जिसकी मदद से लाखों कामगारों को रोजगार मिलेगा। सोमवार को सऊदी Crown Prince Mohammed bin Salman ने राजधानी रियाद में King Salman International Airport plan को लॉन्च किया है जिसकी मदद से 2030 तक 120 million passengers को सेवा दी जाएगी।
एयरपोर्ट ईस्ट और वेस्ट के लिए ब्रिज का काम करेगा
बताते चलें कि यह एयरपोर्ट ईस्ट और वेस्ट के लिए ब्रिज का काम करेगा। King Salman Airport दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट में से एक होगा। Saudi Press Agency (SPA) के मुताबिक 2050 तक यात्रियों की संख्या 185 million तक पहुंचने की उम्मीद है।
एयरपोर्ट 57 square kilometres के एरिया पर बनेगा
यहां पर environmentally friendly projects होंगे जो renewable energy resources की मदद से चलेंगे। यह एयरपोर्ट 57 square kilometres के एरिया पर बनेगा जिसमे 6 runways, 12 square kilometers of support facilities, residential, entertainment और commercial assets होंगे।
इस नए एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की मदद से 103,000 डायरेक्ट और इनडायरेक्ट जॉब सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकेगा। करीब इतने लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।
Introducing King Salman International Airport.
An aerotropolis centered around seamless passenger journeys, world-class efficient operations, and innovation.#KSIA#PIF pic.twitter.com/yNXbAizzFH
— Public Investment Fund (@PIF_en) November 28, 2022
प्रवासियों को काम करने हेतु इन सारे कागजो का रखना होगा तैयार.
- PCC
- Valid Work Visa
- Valid Passport
- Skill Certificate