सऊदी अरब से भारत की यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए एयर इंडिया में 30 दिसंबर तक के लिए सारे फ्लाइट की घोषणा कर दी है और उसके लिए टिकट के दाम भी जारी कर दिया है.
Air India has announced the VBM schedule till December 30,2020. Indian Nationals may directly approach Air India for booking of tickets. pic.twitter.com/n5Y4MaFhCH
— India in Jeddah (@CGIJeddah) October 25, 2020
टिकट के दाम इस प्रकार रखे गए हैं.
- कालिकट के लिए वयस्क: 1061 SAR अन्य जगहों के लिए 1361
- कालिकट के लिए किशोर: 836 SAR अन्य जगहों के लिए 1061
- कालिकट के लिए बच्चे: 194 SAR अन्य जगहों के लिए 194
सऊदी अरब से किन जगहों के लिए फ्लाइट सुविधा उपलब्ध है नीचे दिए गए तस्वीरों में आप चार्ट देख सकते हैं.
वही बात करें टिकट लेने की तो आप टिकट एयरलाइन की वेबसाइट या कार्यालय से जाकर ले सकते हैं. टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है अगर आपको चाहिए तो आप यथाशीघ्र अपने टिकट अपने सुविधानुसार माध्यम से बुक करा लें.
gulfhindi.com आपसे अनुरोध करता है कि कई मीडिया पोर्टल बढ़ा चढ़ा कर डाल रहे हैं और लोगों को भरना रहे हैं कि भारत से सऊदी अरब की यात्रा संभव है कृपया इस झांसे में ना आए सऊदी अरब के आदेश अनुसार भारत से सऊदी अरब की यात्रा अभी नहीं की जा सकती है.
GulfHindi.com