सऊदी अरब से भारत के लिए विभिन्न एयर इंडिया के फ्लाइट के संचालन का निर्णय वंदे भारत मिशन के तहत लिया गया है और उसकी सूची किराए के साथ भारतीय दूतावास के द्वारा प्रवासियों के लिए जारी किया गया है.
आधिकारिक जानकारी की हिंदी पत्रिका नीचे संदर्भ में है जिसे आप देख सकते हैं.
इसमें विशेष बात तैयार ध्यान रखा गया है कि सीट की उपलब्धता पहले आए हैं पहले पाई के आधार पर की जाएगी. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वह केवल एयर इंडिया के कार्यालय से ही टिकट ले और किसी भी ट्रैवल एजेंट से संपर्क न करें.
The fares for upcoming #AirIndia flights under phase VI of #VandeBharatMission are under: pic.twitter.com/DrWIXfhu8x
— India in Jeddah (@CGIJeddah) September 12, 2020