बड़े मात्रा में प्रवासी कामगार सऊदी में रोजगार के लिए जाते हैं
आपको बता होगा कि बड़े मात्रा में प्रवासी कामगार सऊदी में रोजगार के लिए जाते हैं। यही वजह है कि कामगारों के लिए नई सुविधाओं को देने की कोशिश की जा रही है। पहले भी इस तरह के कई कदम उठाए गए हैं जैसे नियोक्ता की अनुमति के बिना प्रवासी कामगार का exit और re-entry visa जारी करना।

उनकी आसानी के लिए सरकार कई तरह के फैसले लेती है
कामगारों को लुभाने और उनकी आसानी के लिए सरकार कई तरह के फैसले लेती है। रियाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Human Resources मंत्री Ahmed Al Rajhi ने इस बाबत बयान देते हुए कहा है कि ऐसी बातों पर सरकार के द्वारा विचार हो रहा है।
उन्होंने बताया कि इस बात पर विचार किया जा रहा है कि कामगारों को अधिक रोजगार किस तरह दिया जाए। इसके अलावा ऐसे कई मामलों पर भी विचार किया जाएगा जिससे इन्वेस्टर को ज्यादा मौके दिए जा सके।
ध्यान रहे कि Ministry of Human Resources and Social Development, Saad Al Hammad का कहना है कि मंत्री की बातों का गलत मतलब निकाला गया। वर्क वीक में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। कामगारों को तीन दिन की छुट्टी नहीं मिलेगी।



