यातायात हादसे से रहें बचकर
सावधानी से वाहन न चलाने की स्थिति में यातायात हादसे होते हैं। सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार सऊदी के रियाद में एक यातायात हादसे की जानकारी मिली है जिसमें तेजी से चल रही वाहन ने मेडिकल की दुकान में टक्कर मार दी है।
सोशल मीडिया पर इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कर दुकान में जाकर सीधे अंदर घुस जाती है। इस कारण कार को नुकसान पहुंचा है और फार्मेसी का आगे का हिस्सा भी डैमेज हो गया है। अभी फिलहाल इस हादसे से जुड़ी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
कड़ी सजा का है प्रावधान
इस बात की जानकारी दी गई है कि सऊदी में अगर कोई व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे कड़ी सजा दी जाती है।
जुर्माने की रकम SR100 से लेकर SR6,000 तक हो सकती है। पैदल चल रहे लोगों को प्राथमिकता ना देने की स्थिति में आरोपी पर SR100 से लेकर SR150 जुर्माना लगाया जाएगा। वाहन चलाते समय फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों पर SR900 और क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर SR1,000 से लेकर 2,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।