सऊदी में ट्रैफिक उल्लंघन के पेमेंट की डेड लाइन को अगर बढ़ाना चाहते हैं तो आसानी से बढ़ा सकते हैं। General Traffic Department (Moroor) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह प्रक्रिया आसानी से Absher platform से ही पूरी की जा सकती है।
ऑनलाईन पूरी कर ली जाएगी यह प्रक्रिया
ट्रैफिक उल्लंघन के पेमेंट की डेड लाइन को बढ़ाने के लिए ट्रैफिक हेड क्वार्टर जाने की जरूरत नहीं होगी। Absher platform के जरिए घर बैठे ही ऑनलाईन इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। इस बात की जानकारी दी गई है कि यह नियम केवल 18 अप्रैल 2024 के बाद किए गए उल्लंघन पर लागू होगा।
आवेदन के जरिए आवेदक 90 दिनों के लिए यह डेड लाइन बढ़ा सकता है। इसके लिए Absher Individuals platform पर क्लिक करना होगा। फिर my services को चुनना होगा और ट्रैफिक पर क्लिक करना होगा। फिर सेवा को एक्टेंड करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर स्टार्ट सर्विस पर क्लिक करना होगा। अब required violation पर क्लिक करना होगा। अब वायलेशन के डिटेल को चुनें। फिर पेमेंट डेड लाइन को बढ़ाएं।