आसानी से ट्रांसिट वीजा के लिए कर सकते हैं आवेदन
सऊदी में यात्री आसानी से ट्रांसिट वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। Ministry of Foreign Affairs (MOFA) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यात्री Saudia Airlines या flynas के इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म की मदद से आसानी से ट्रांसिट वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह आवेदन ऑटोमैटिकली MOFA के unified national visa platform के पास पहुंच जाएगा और तुरंत ही डिजिटल वीजा प्रदान कर दिया जाएगा। आवेदक को यह वीजा ईमेल के जरिए भेज दिया जाएगा।
क्या है इस TRANSIT VISA की खासियत?
इस ट्रांसिट वीजा की खासियत की बात करें तो इसकी मदद से यात्री 96 घंटे के लिए सऊदी में स्टे कर सकते हैं। इसके लिए यात्री को Saudia or flynas एयरलाइन से यात्रा करना होगा। यह वीजा निशुल्क है। इसकी वैधता तीन महीने की होती है।
इस वीजा की मदद से आवेदक Umrah कर सकते हैं, Prophet’s [PBUH] mosque जा सकते हैं और टूरिज्म इवेंट में भी जा सकते हैं। टिकट बुकिंग के बाद इस वीजा को आवेदक को ऑनलाईन शेयर कर दिया जाता है।