यात्रियों के लिए शुरू की गई है ट्रांसिट वीजा की सेवा
सऊदी यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ट्रांसिट वीजा की सुविधा शुरू कर दी गई है जिसकी मदद से उन्हें कई तरह के फायदे मिलने वाले हैं। Saudi Arabian airline से यात्रा करने वाले वाले हैं सऊदी में रुकने वाले यात्री आसानी से इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। Ministry of Foreign Affairs (MOFA) के द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है।
किन यात्रियों को प्रदान की जाएगी ट्रांसलेट वीजा की सेवा?
बताया गया है कि Saudia Airlines या flynas एयरलाइन के द्वारा टिकट बुकिंग पर TRANSIT VISA की सेवा प्रदान की जाएगी। इसके लिए आपको Saudia Airlines या flynas एयरलाइन के इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके ही वीजा के लिए आवेदन करना होगा।
इस ट्रांसिट वीजा के क्या है लाभ?
इस वीजा के लिए यात्रियों को कोई शुल्क नहीं चुकाना होता है। इस वीजा पर यात्री सऊदी में 96 घंटे यानी कि आर दिनों के लिए रुक सकते हैं। इस वीजा पर Prophet’s मस्जिद में उमराह कर सकते हैं या टूरिज्म इवेंट में भाग ले सकते हैं। डिजिटल वीजा को e-mail के जरिए आवेदन को भेज दिया जाता है।