जानिए Zakat ने क्या दी चेतावनी
सऊदी एयरपोर्ट या दूसरे एंट्री पोर्ट पर Zakat, Tax and Customs Authority (ZATCA) की तरफ से गोल्ड लिमिट को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं। यह साफ साफ कहा गया है कि यात्रा के समय है किसी यात्री के पास 60,000 riyals से अधिक का प्रोडक्ट होता है तो उसे इसकी जानकारी अधिकारियों को देनी होगी। Zakat ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।
बताना होगा अधिकारियों को
अगर आप सऊदी आवागमन कर रहे हैं तो आपके पास अगर कोई कीमती सामान है तो तुरंत इसकी जानकारी अधिकारियों को दें। आप कोई भी ऐसा सामान लेकर यात्रा कर रहे हैं जिसकी कीमत 60,000 riyals ($16,000) या इससे अधिक है या इतना ही आपके पास विदेशी मुद्रा है तो कस्टम अधिकारियों को इस बात की जानकारी देनी चाहिए।
तो अगर आप सऊदी जा रहे हैं या सऊदी से कहीं यात्रा कर रहे हैं तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप अपने साथ कितना सामान ले जा रहे हैं। उसकी कीमत क्या है। यात्रियों को इस लिमिट से अधिक लेकर यात्रा करने पर डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा।