सऊदी ने भी जारी किया अलर्ट
ओमान के बाद अब सऊदी ने भी अपने यात्रियों के लिए यात्रा अलर्ट जारी कर दिया है। यह अलर्ट अफ्रीकी देशों में फैल रहे जानलेवा बीमारी को लेकर जारी किया गया है। सऊदी की पब्लिक हेल्थ अथॉरिटी का कहना है कि लोगों को इन देशों में यात्रा से बचना चाहिए। Marburg virus संक्रमण के काबू में न आने तक लोगों को Equatorial Guinea और Tanzania जाने से बचना चाहिए।
इससे पहले ओमान स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस बाबत चेतावनी जारी कर दिया है और अपने लोगों से कहा है कि अतिआवश्यक न होने पर यात्रा की प्लानिंग न करें। इन देशों में फैला जानलेवा बीमारी आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
सऊदी ने कहा सभी सुरक्षा एहतियात का करें पालन
जो भी सऊदी नागरिक इन देशों में पहले से ही हैं उनके लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है और कहा गया है कि वह Ministry of Health and the Public Health Authority के द्वारा जारी एहतियात नियमों का पालन करें और नियमों का उल्लंघन न करें। इसके अलावा उन देशों के लोकल अधिकारियों के द्वारा जारी नियमों का भी पालन अनिवार्य है।
क्या है Marburg वायरस की बीमारी?
दरअसल, कुछ ही दिन पहले Equatorial Guinea के स्वास्थ्य मिनिस्ट्री ने Ebola-like disease की जानकारी देते हुए बताया था कि यह फैल रहा है और इसके कई मामले सामने आ चुके हैं। 5 लोगों की मृत्यु भी हो गई है। यह मानवों में भी बॉडी फ्लूइड आदि से फैलता है। इसके लिए वैक्सीन या एंटीवायरल ट्रीटमेंट मौजूद नहीं है। इसमें शुरुवात के दिनों में मरीज को बुखार से लेकर सिर दर्द, बदन दर्द और थकान रहता है।