पूरी खबर एक नजर,
- सऊदी के लिए जल्द ही उड़ानों का संचालन शुरू किया जायेगा
- एयरलाइन ने दी जानकारी
सऊदी के लिए जल्द ही उड़ानों का संचालन शुरू किया जायेगा
भारतीय एयरलाइन Vistara ने कहा है कि सऊदी के लिए जल्द ही उड़ानों का संचालन शुरू किया जायेगा। टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी। एयरलाइन के सीईओ Vinod Kannan ने कहा है कि सऊदी और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंध काफी अच्छे हैं और कई भारतीय सऊदी में रहते हैं।
भारत ने दो साल के बाद शुरू किया है संचालन
बताते चलें कि भारत में करीब 2 साल के प्रतिबंध के बाद नॉर्मल उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह ही कुल मामलों में बढ़ोतरी के बाद सऊदी ने भारत समेत कई कई देशों में जाने से यात्रा पाबंदी लगा दी है।
एयरलाइन Vistara ने कहा है कि जेद्दाह, सऊदी के लिए उड़ानों का संचालन 2 अगस्त से किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए Rs14,249 से लेकर Rs47,099 तक किराया लगेगा।