सिर्फ इन्हीं को है प्रवेश की अनुमति
अभी फिलहाल ही सऊदी ने प्रतिबंधित देशों के उन यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी है जिन्होंने कोरोना वायरस का दोनों डोज सऊदी में ही लिया था और वापस आकर अपने देश में फंस गए थे।
ट्रैवल बैन citizens और resident expats दोनों के लिए हटाया गया है
सऊदी आंतरिक मंत्रालय के सुरक्षा प्रवक्ता Colonel Talal Al-Shalhoub ने कहा है कि ट्रैवल बैन citizens और resident expats दोनों के लिए हटाया गया है, जब तक कि वह प्रतिबंधित देशों से यात्रा नहीं कर रहे हों।
14 दिन quarantine होने के बाद ही सऊदी में प्रवेश की अनुमति
उन्होंने यह भी बताया कि जिन्होंने प्रतिबंधित देशों की यात्रा की है उन्हें तीसरे देश, जो कि सऊदी के द्वारा बैन नहीं किया गया है, वहां 14 दिन quarantine होने के बाद ही सऊदी में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।