पूरी खबर एक नजर,
- अधिकारियों को दें अपने सामान की जानकारी दें
- बिना डिक्लेरेशन के न करें यात्रा
बड़े कैश की जानकारी अधिकारियों को जरूर दें
सऊदी में अगर आप बड़ी मात्रा में कैश या कीमती सामान लेकर जा रहे हैं तो सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप SR60,000 से अधिक लेकर जाकर हैं तो संबंधित अधिकारियों को declaration सबमिट करना ही होगा। लोक अभियोजन ने कहा है कि बॉर्डर पर अधिकारियों को इस बात की जानकारी देनी होगी।
लोक अभियोजक ने साफ कर दिया है कि किसी भी माध्यम से सऊदी से बाहर या सऊदी के अंदर अगर SR60,000 या इससे अधिक कीमत का सामान या पैसा आता है तो इसके लिए Zakat, Tax and Customs Authority (ZATCA) को declaration सबमिट करना होगा।
मनी लॉन्ड्रिंग के केस में हो सकते हैं अंदर
अगर यात्री के पास SR60,000 या इससे अधिक कीमत के Coins, bearer negotiable instruments, gold bars, precious metals, precious stones, या wrought jewelry है तो इस नियम का पालन करे। अगर अधिकारियों को शक हुआ तो मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में आपको गिरफ्तार भी किया जा सकता है और सारा सामान बरामद किया जा सकता है।