भारत और सऊदी के बीच उड़ानों के संचालन की व्यवस्था
एयर इंडिया ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है कि भारत और सऊदी के बीच उड़ानों के संचालन की व्यवस्था की गई है। 31 अक्टूबर 2021 से लेकर 26 मार्च 2022 तक भारत और सऊदी (Jeddah/Riyadh/Dammam) के बीच आवागमन की सुविधा उपलब्ध है।
https://twitter.com/airindiain/status/1443871025318354953?s=19
यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें। टिकट की बुकिंग वेबसाइट और अधिकृत ट्रैवल एजेंट के द्वारा की जा सकती है।