जिन्होंने टीका नहीं लिया उनके लिए खुशखबरी
सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने खुशखबरी दे दी है जिन्होंने अभी तक कोरोना वायरस का टीका नहीं लिया है। कहा गया है कि पवित्र मक्का के Grand Mosque और मदीना के Prophet Mohammed’s Mosque में अब उन मुस्लिमों को भी प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने टीका नहीं लिया है।
बताया गया है कि मस्जिद में प्रार्थना और उमराह आदि के लिए बिना टीका वाले मुस्लिमों को भी प्रवेश की अनुमति होगी। सऊदी न्यूज पोर्टल Ajel के मुताबिक यह अनुमति मुस्लिमों को दे दी गई है।
लेकिन इसके लिए एक शर्त रखी गई है?
मस्जिद में बिना टीका वाले मुस्लिमों को भी प्रवेश की अनुमति दी गई गई है लेकिन वह COVID-19 संक्रमित नहीं होने चाहिए और न ही किसी संक्रमित के संपर्क में होने चाहिए।
बिना टीका वाले मुस्लिमों को दोनों मस्जिद में नमाज़ पढ़ने और Eatmarna एप्प के द्वारा उमराह के लिए परमिट लेने की अनुमति दे दी गई है।