मंत्रालय के द्वारा वीजा नियमों में किया गया है बदलाव
सऊदी में हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा नए वीजा नियमों की जानकारी दी गई है। उमराह वीजा की वैधता अब तीन महीने की तय कर दी गई है। नए नियम के अनुसार जब से तीर्थ यात्री को वीजा जारी किया जाएगा तब से अगले तीन महीने तक के लिए वीजा की वैधता होगी।
एनुअल हज सीजन के दौरान Saudi Ministry of Foreign Affairs के द्वारा सभी तरह की तैयारी की गई है ताकि तीर्थ यात्रियों को किस तरह की परेशानी ना हो।
पहले वाले सिस्टम में किया गया है बदलाव
बताते चलें कि पहले वाले वीजा सिस्टम में बदलाव किया गया है। पहले उमराह वीजा की वैधता तब से होती थी जब से वीजा होल्डर सऊदी में एंट्री करता था। यह वीजा यात्री के सऊदी में प्रवेश के तीन महीने बाद तक वैध रहती थी।
लेकिन अब इस नियम में बदलाव किया गया है और वीजा के तीन महीने की वैधता तब से काउंट की जाएगी जब से उसे तीर्थ यात्री को वीजा जारी किया गया है। इस दौरान वीजा नियमों का पालन करना जरूरी है।