जानिए सऊदी उमराह के लिए क्या है न्यूनतम आयु
सऊदी में अगर आप उमराह के लिए जा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कहा गया है कि सऊदी में उमराह के लिए आधिकारिक परमिट लेने की उम्र 5 साल है। जीतने भी मुसलमान होते हैं जो किसी कारण हज नहीं कर पाते हैं वह Mecca के Grand Mosque में उमराह कर सकते हैं।
उमराह करने की सबसे कम उम्र 5 वर्ष निर्धारित की गई है
बताते चलें कि Saudi Ministry of Hajj and Umrah ने कहा है कि उमराह करने की सबसे कम उम्र 5 वर्ष निर्धारित की गई है। लेकिन यह अनुमति तभी होगी अगर बच्चे को किसी तरह का Coronavirus इन्फेक्शन नहीं होगा। सऊदी में तीर्थयात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए electronic platform को लॉन्च किया गया है।
SAUDI : तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी, अब वैक्सीन और उम्र को लेकर कोई पाबंदी नहीं, मस्जिद में सभी को प्रवेश की अनुमति
ऑनलाइन पंजीकरण कर सब कर सकते हैं बुकिंग
इसकी मदद से यात्री आसानी से उमराह कर पाते हैं। Mecca और Medina में जा सकते हैं। तीर्थ यात्री nusuk.sa platform की मदद से जरूरी वीजा और परमिट ले पाते हैं। अपने हिसाब से पैकेज बुक कर सकते हैं। सिटीजन e-visa platform के जरिए personal visit visa के लिए आवेदन कर सकते हैं।