एक नया तंत्र लॉच किया गया
सऊदी में बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए Ministry of Hajj and Umrah ने एक नया तंत्र लॉच किया है। इसके जरिए Umrah package को खरीदने और entry visas को इश्यू करने में सहूलियत होगी।
नॉन सऊदी को single Umrah visa ऑनलाइन इश्यू करने में सहूलियत होगी
इसके जरिए नॉन सऊदी को single Umrah visa ऑनलाइन इश्यू करने में सहूलियत होगी। अल अरबिया चैनल के मुताबिक पहले तंत्र में नियोक्ता या ऑपरेटर के द्वारा 25 या 25 से ज्यादा तीर्थयात्रियों के लिए सऊदी के Umrah service providers और पंजीकृत travel agents के कॉन्ट्रैक्ट के बाद उमराह वीजा जारी किया जाता था।
दूसरे तंत्र के मुताबिक ऑपरेटर और ग्राहक के बीच एग्रीमेंट के बाद एक या ज्यादा से ज्यादा 9 तीर्थयात्रियों के समूह को सऊदी में डायरेक्ट प्रवेश और इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल के द्वारा उमराह पैकेज के चुनाव के बाद उमराह करने की अनुमति होती है।