उमराह को लेकर नई जानकारी आई सामने
सऊदी में उमराह को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है जिसमें कहा गया है कि उमराह एक आइडियल टाईम पर करना चाहिए। सऊदी हज और उमराह मंत्री Dr. Tawfiq Al Rabiah ने इस बात की जानकारी दी है कि उमराह को टाईम से करना जरूरी है।
यह बताया गया है कि उमराह को सुबह में 7:30 am और 10:30 am के बीच में करना होता है। वहीं दोपहर में आप उमराह 11:00 pm से लेकर 2:00 am तक करना होता है।
भीड़ से बचने के लिए उठाए गए हैं यह कदम
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है की भीड़ से बचने के लिए कदम उठाया गया है। भीड़ के दौरान लोगों को काफी और सहूलियत होती है जिससे बचने के लिए यह फैसला लिया गया है। यह भी बताया गया है कि मक्का में अभी फिलहाल बेहतरीन मौसम हो रहा है ऐसे में अगर आप उमराह की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए काफी बढ़िया साबित होगा।