सऊदी में टूरिस्ट वीजा पर भी आने वाले यात्रियों को भी उमराह की अनुमति
सऊदी Ministry of Hajj and Umrah ने एक ऐसी घोषणा की है जिसे सुनकर बहुत सारे लोग खुश हो जाएंगे। मंत्रालय ने कहा है कि सऊदी में टूरिस्ट वीजा पर भी आने वाले यात्रियों को भी उमराह की अनुमति होगी। इतना ही नहीं विजिट वीजा वालों को भी यह सहूलियत होगी।
इसके लिए Eatmarna और Tawakkalna एप्प पर प्रक्रिया पूरी कर उमराह परमिट पा सकते हैं।
किन्हें मिलेगा उमराह वीजा?
जिन्होंने कोरोनावायरस वैक्सीन का दोनों डोज लिया है, कोरोनावायरस वैक्सीन का पहला डोज 14 दिन पहले लिया है, कोरोनावायरस संक्रमण से पीड़ित होकर ठीक हो चुके हैं। ऐसे लोगों को उमराह वीजा मिलेगा।
Eatmarna पर अकाउंट कैसे खुलेगा?
यात्री का इम्यून स्वास्थ्य Tawakkalna एप्प पर अपडेट होने के बाद ही Eatmarna पर अकाउंट खुलेगा।