तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं
सऊदी में अब तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं। तीर्थयात्री प्रवेश और निकास को लेकर सुविधाएं दी जाएंगी। Grand Mosque के गेट डिपार्टमेंट के डायरेक्टर Fahd bin Sharaz Al-Maliki ने बताया है कि Makkah Grand Mosque की सभी 51 गेट का निरीक्षण कर लिया गया है।
गेटों को समयानुसार और जरूरत अनुसार खोला जाता है
इन गेटों को समयानुसार और जरूरत अनुसार खोला जाता है। वही सभी सभी गेट पर नंबर और नाम भी अंकित होता है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो। गेट पर मॉनिटर भी लगाए गए हैं ताकि मस्जिद में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।