पूरी खबर एक नजर,
- हेल्थ स्टेटस जांच कर सकता है प्रवासी हेल्थ इंश्योरेंस
- जांच के लिए इन नियमों का पालन करना होगा
हेल्थ स्टेटस जांच कर सकता है प्रवासी
सऊदी Council of Cooperative Health Insurance (CCHI) ने उन नियम की जानकारी जिनके द्वारा बाहर से आने वाला तीर्थयात्री अपना हेल्थ स्टेटस जांच कर सकता है और यह सुनिश्चित कर सकता है कि यह वैलिड है।
हेल्थ इंश्योरेंस जांच के लिए इन नियमों का पालन कर सकते हैं
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि उमराह वीजा पर आने वाले तीर्थयात्री अपने हेल्थ इंश्योरेंस जांच के लिए इन नियमों का पालन कर सकते हैं। सबसे पहले Cooperative Health Insurance Council के वेबसाइट पर जाएं और ‘e-services’ चुनें फिर Inquiries about insurance status पर क्लिक करें या फिर ‘Haj Insurance Inquiry (الإستعلام عن تأمين العمرة)’ पर क्लिक करें।
इसके बाद पासपोर्ट नंबर डालने के बाद ok पर क्लिक करें। इंश्योरेंस न होने पर ‘No Health Insurance Found for this number’ दिखाएगा। मंत्रालय ने कहा है कि सभी तरह के विजिट वीजा पर आने वाले यात्रियों के पास हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए।