उमराह यात्रियों को दी जाएगी सुविधा
सऊदी में उमराह यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के उमराह यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधा शुरू की गई है जिसकी मदद से वह बेहतर तरीके और आसान प्रक्रिया से उमराह कर पाएंगे।
इन उमराह यात्रियों को वीजा सेवा के साथ-साथ अधिक विमान की सुविधाएं भी दी जायेंगी। इसके अलावा उमरा तीर्थ यात्रियों की समस्या और उनके समाधान को लेकर जागरूक करने के लिए नए अधिकारियों के द्वारा कदम उठाया गया है।
विजिट पर पहुंचे अधिकारी
Saudi Minister of Hajj and Umrah and Chairman of the Pilgrim Experience Program Dr. Tawfig Al Rabiah के अनुसार पाकिस्तान और बांग्लादेश में विजिट के जरिए उच्च अधिकारियों से मिलकर कई समस्याओं का समाधान किया जाएगा। एग्रीमेंट के जरिए Umrah तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं आसान बनाने की कोशिश की जायेगी।
Excerpts from the speech delivered by HE Dr.@tfrabiah during a joint press conference held in the Islamic Republic of Pakistan.#Makkah_in_Our_Hearts pic.twitter.com/nleVpyEVQD
— Ministry of Hajj and Umrah (@MoHU_En) August 21, 2023