अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को उमराह की अनुमति दे दी गई है
सऊदी Hajj and Umrah मंत्रालय ने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को उमराह की अनुमति दे दी गई है। General Authority of Civil Aviation (GACA) ने बताया है कि सिर्फ उन्हीं देशों के यात्रियों को प्रवेश को अनुमति है जिनपर प्रतिबन्ध नहीं लगाया गया है।
आने वाले दिनों में करीब 20,000 तीर्थयात्री आने वाले हैं
बताते चलें कि आने वाले दिनों में करीब 20,000 तीर्थयात्री आने वाले हैं। Umrah visa सिर्फ उन्हीं को दिया जाएगा जो लोग पूर्ण रूप से टीकाकृत हैं और वह स्वस्थ होने चाहिए।
सऊदी ने India, Pakistan, Indonesia, Egypt, Turkey, United Arab Emirates, Lebanon, Afghanistan, Argentina, Brazil, South Africa, Ethiopia और Vietnam पर पाबंदी लगा रखी है।