उमराह के लिए तैयारियां
सऊदी में उमराह तीर्थयात्रियों के लिए सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं। तीर्थयात्रियों को वीजा देना शुरू कर दिया गया है। बताते चलें कि तीर्थयात्री भी अपनी उमराह यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं।
कितने दिन के के लिए वीजा होगा वैध ?
उमराह कंपनियां और संस्थानों के द्वारा वीजा दिया जा रहा है जो कि पहली बार तीन महीने (90 दिन) के लिए वैध होगा. HaniAl-Amiri, the deputy head of the National Committee for Hajj and Umrah Activities ने कहा है कि 500 से अधिक योग्य सऊदी कंपनियां और संस्थान तीर्थयात्रियों को सेवाएं प्रदान करेंगे। इनके अलावा 2,000 से अधिक योग्य बाहरी एजेंटों को भी हज और उमराह मंत्रालय ने मान्यता दे दी है।
क्यों खास है यह वीजा ?
सबसे पहले तो यह वीजा तीन महीने (90 दिन) के लिए वैध होगा साथ ही इसकी मदद से तीर्थयात्री को सऊदी अरब के सभी क्षेत्रों घूमने की भी अनुमति होगी।