वैक्सीन के महत्व को समझाने के लिए एक रिजल्ट जारी किया गया
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को वैक्सीन के महत्व को समझाने के लिए एक रिजल्ट जारी किया है। इस रिजल्ट पर गौर करना सभी के लिए जरूरी है। एक स्टडी में मंत्रालय ने बताया कि जितने भी लोग क्रिटिकल केयर में भर्ती थे उनमें से 99% लोगों ने कोरोना वैक्सीन नहीं लिया था।
एक रिपोर्ट तैयार की गई थी जिसके बाद यह रिजल्ट सामने आया है
मंत्रालय ने बताया कि critical cases पर एक रिपोर्ट तैयार की गई थी जिसके बाद यह रिजल्ट सामने आया है। मंत्रालय ने बताया कि वैक्सीन आपको seasonal influenza या meningitis से नहीं बचाता है। साथ ही वैक्सीन का antibiotics से टकराव नहीं होता।
कोरोना वैक्सीन के साथ antibiotic ले सकते हैं
यानी कि आप कोरोना वैक्सीन के साथ antibiotic ले सकते हैं। सऊदी में 18.22 million से भी ज्यादा वैक्सीन दिया जा चुका है।