मिलान को लेकर कुछ अफवाह
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता Muhammad Al-AbdAl-Aali ने बताया कि कोरोनावायरस वैक्सीन की मिलान को लेकर कुछ अफवाह फैलाई जा रही हैं।
वैक्सीन का मिलान पूरी तरह से सुरक्षित है
उन्होंने बताया कि सऊदी में वैक्सीन का मिलान पूरी तरह से सुरक्षित है। यानि कि आप पहला और दूसरा डोज अलग-अलग वैक्सीन का हो सकता है। National Scientific Committee for Infectious Diseases ने पिछले महीने ही इस बात की अनुमति दे दी है।
पहला और दूसरा डोज अलग-अलग वैक्सीन का होने पर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी
मंत्रालय का कहना है कि पहला और दूसरा डोज अलग-अलग वैक्सीन का होने पर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। international scientific studies के द्वारा यह प्रमाणित है।