सभी को कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन लेना जरूरी
सऊदी के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता Dr. Muhammad Al-Abdali ने कहा है कि सभी को कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है। पूर्ण रूप से टीकाकृत होने के बाद बूस्टर डोज लेना भी आवश्यक है। मंत्रालय ने 587 टीकाकरण केंद्रों के द्वारा अब तक वैक्सीन का 45.87 million डोज दिया जा चुका है।
बताते चलें कि सऊदी में Covid-19 के 2,253 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 61 क्रिटिकल कंडीशन में है। Jeddah में सबसे ज्यादा 250, Riyadh में 204, और Madina में 105 ऐक्टिव मामले हैं।
कब ले सकते हैं बूस्टर डोज?
कोरोना वायरस वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के 6 महीने बाद बूस्टर डोज लिया जा सकता है। Booster dose लेने के लिए उम्र 18 या उससे अधिक होनी चाहिए।