दूसरे डोज के appointment को रद्द कर दिया गया है.
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना vaccination को लेकर एक नया बयान दिया है। बयान के जरिए यह बताया गया है कि अभी फिलहाल सऊदी में कोरोना के
दूसरे डोज के appointment को रद्द कर दिया गया है और इस बाबत आगे सूचना दी जाएगी। यह 11 अप्रैल से लागू होगा।
वैक्सीन की सप्लाई में दिक्कतों का सामना कर पाए करना पड़ रहा है
मंत्रालय ने बताया है कि ऐसा इसीलिए हो रहा है क्योंकि अभी वैक्सीन की सप्लाई में दिक्कतों का सामना कर पाए करना पड़ रहा है। आयात में अभी देरी की संभावना है। अभी कहा गया है कि अधिक मात्रा में कोरोना के पहले डोज को ही देने की कोशिश की जा रही है।
ज्यादा से ज्यादा पहला डोज ने की कोशिश की जाएगी तो कोरोना मामलों में कमी आने की संभावना
ऐसा माना जा है कि अगर ज्यादा से ज्यादा पहला डोज ने की कोशिश की जाएगी तो कोरोना मामलों में कमी आने की संभावना होगी। सभी लोगों से अपील की गई है कि Sehhaty app पर पंजीकरण कर जल्द ही वैक्सीन लगवाएं।