सऊदी अरब में काम करने वाले सारे विदेशी कामगार के लिए अहम खबर है. अगर वह सऊदी अरब से बाहर हैं और अपने देश में हैं तब भी वह अपनी वीजा को एक्सटेंड कर सकते हैं इसके लिए उन्हें सऊदी अरब के बनाए गए सरकारी प्लेटफार्म का प्रयोग करना होगा जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैं.
अगर प्रवासी अपना एग्जिट या रिटर्न वीजा बढ़ाना चाहते हैं तो वह सऊदी अरब के सरकारी इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं इसके लिए उन्हें SADAD के जरिए भुगतान करना होगा और आवेदन Absher या Muqeem के जरिए उनके नियोक्ता के द्वारा किया जा सकता है.
नियोक्ता चाहे कंपनी हो या सामान्य मालिक हो वह Absher या Muqeem के माध्यम से अपने प्रवासी कामगार के वापस आने के लिए रिटर्न वीजा और एग्जिट को वह बढ़ा सकता है इसके लिए कई सारे कैटेगरी में शुल्क को माफ किया जा चुका है और महज कुछ कैटेगरी में ही शुल्क लिया जा रहा है वह भी काफी मामूली.
आता अगर कोई प्रवासी कामगार अपने कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर और आगे काम करना चाहता है और लोगों और हवाई यात्रा प्रतिबंध के वजह से बाहर फंसा हुआ है तो वह अपने कंपनी मालिक को रिक्वेस्ट करके यह कार्य करा सकता है.GulfHindi.com