वीजा कैंसिल करने की प्रक्रिया
सऊदी Ministry of Human Resources and Social Development ने बताया है कि आप किन हालातों में वीजा कैंसिल करेंगे और इसकी क्या प्रक्रिया होगी।
24 महीनों तक वो वैध्य होता है वीजा
वीजा के इश्यू होने के 24 महीनों तक वो वैध्य होता है। मंत्रालय ने बताया है कि वीजा कैंसिल करने के आवेदन के पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका वीजा एक्सपायर नहीं हुआ है। वीजा का इस्तेमाल भी नहीं किया गया होना चाहिए।
वीजा कैंसिल करने के लिए यह करें
सबसे पहले e-services website पर लॉगिन करें, “Cancellation of Worker Visa” सेवा चुनें। border number या issued number से वीजा ढूंढें। “Search” पर क्लिक करें और जो वीजा कैंसिल करना हो उसे चुनें। फिर “Submit” पर क्लिक करें।
मैसेज आने पर cancellation request कन्फर्म करें। आपकी financial fees आपके अकाउंट में लौटा दी जाएगी।