विदेशी नागरिक अथवा प्रवासी कामगार जो सऊदी अरब का वीजा ले रखे थे या उसके लिए आवेदन दिया था जिसकी स्टांपिंग हो गई थी और वायरस कोविड-19 के वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद होने से यात्रा नहीं कर पाए थे उन सब के वीजा रद्द कर दिए गए हैं और फल स्वरूप उसके लिए वसूले गए शुल्क को REFUND करना शुरू कर दिया गया है.

18 मार्च के बाद स्टांप किए गए वीजा के शुल्क को अब लौटाया जा रहा है. मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय ने इस बारे में घोषणा किया. इस संबंध में विदेश मंत्रालय का भी सहयोग लिया जा रहा है.

आपको बताते चलें कई सऊदी डिप्लोमेटिक मिशन विदेशों में प्राइवेट सेक्टर नौकरियों के लिए श्रमिकों के लिए वर्किंग वीजा और पासपोर्ट स्टांप करते आ रहे थे लेकिन अंतरराष्ट्रीय वायु यातायात पर रोक लगने के वजह से कामगारों को सऊदी सल्तनत आने की इजाजत नहीं मिली है.
आप अपने वीजा का आवेदन इस लिंक पर देख सकते हैं: https://enjazit.com.sa/
GulfHindi.com
Saudi ने 24000 पाकिस्तानी प्रवासियों को किया Deport. हज के नाम पर आकर माँगते थे भीख
विदेश जाकर भीख मांगने और देश की छवि खराब करने वाले पाकिस्तानियों के खिलाफ अब पाकिस्तान सरकार ने 'आर-पार' के मूड में कार्रवाई शुरू कर दी है।...
Read moreDetails



