पूरी खबर एक नजर,
- सभी बैंक और कंपनियों को यह निर्देश दिया
- पहले प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में ट्रांजेक्शन के लिए visa page photocopy की जरूरत होती थी
सभी बैंक और कंपनियों को यह निर्देश दिया
UAE Central Bank ने सभी बैंक और कंपनियों को यह निर्देश दिया है कि Emirates ID card ही residency स्टिकर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। UAE की Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security ने कहा है कि 11 अप्रैल से आईडी को residency से जुड़े सभी कागजातों की जगह इस्तेमाल किया जाएगा।
बताया गया है कि Emirates identity card को ही वैध UAE residency माना जायेगा। इसकी प्रक्रिया भी अब एक ही होगी उनके पहले की तरह अलग-अलग आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में ट्रांजेक्शन के लिए visa page photocopy की जरूरत होती थी
बता दें कि पहले प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में ट्रांजेक्शन के लिए visa page photocopy की जरूरत होती थी। लेकिन सरकार के द्वारा किया गया यह बदलाव सराहनीय है। इससे लोगों को काफी सहूलियत मिली है।