शुरू की गई नई वीजा सिस्टम
सऊदी में शिक्षा ग्रहण की इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है। सऊदी में एक नए वीजा की शुरुआत की गई है जिसकी मदद से विदेशी छात्रों को आसान वीजा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस educational visa program का मुख्य उद्देश्य विदेशी छात्रों को रिसर्च और एजुकेशन के लिए आकर्षित करना है।
मीटिंग के दौरान लिया गया फैसला
बताते चलें कि Saudi Ministry of Education (MoE) और the Ministry of Foreign Affairs (MoFA) के द्वारा 28 और 29 फरवरी को रियाद में हुई मीटिंग के दौरान Human Capacity पहल के तहत “Study in Saudi Arabia” visa program की शुरुवात की गई है।
आसान वीजा प्रोग्राम की उपलब्धता के बाद छात्र आसानी से वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे और उनकी रुचि भी इस क्षेत्र में बढ़ेगी। यहां छात्रों को बड़े स्तर पर शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाएगी। फूल एकेडमिक प्रोग्राम के साथ अलग अलग एकेडमिक इंटरेस्ट और जॉब ऑपर्च्युनिटी की भी सुविधा प्रदान की जाएगी।