सऊदी अरब में कोरोनावायरस नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं और यह सऊदी अरब में रहने वाले नागरिकों प्रवासियों के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरी है. देर रात सऊदी अरब के द्वारा जारी किए गए नए दिशा निर्देशों में कहा गया है कि सऊदी अरब कल से अर्थात रविवार से कोरोना को लेकर जारी किए गए दिशानिर्देशों को और अब आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.
नए दिशा निर्देशों के अनुसार पहले से लगाए गए कोरोनावायरस प्रोटोकॉल में कई प्रतिबंध अब समाप्त कर दिए जाएंगे. आंतरिक मंत्रालय ने ताजा बयान में कहा है कि सिनेमा हॉल जी और खेलकूद सेंटर इत्यादि सऊदी अरब में रविवार से फिर से संचालित होंगे.
हालांकि आंतरिक मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट कहा है कि किसी प्रकार के इवेंट और पार्टी अभी भी स्थगित ही रहेंगे और इसके अंतर्गत दिनांक मीटिंग या सोशल इवेंट इत्यादि सब पूर्व की भांति प्रतिबंध में रहेंगे.
सऊदी अरब ने घर-घर जाकर टीके लगाने की भी शुरुआत कर दी है और इसे सऊदी अरब का अगला माइलस्टोन के तौर पर तैयार किया जा रहा है ताकि पूरे सऊदी अरब में सारे लोगों को टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए चाहे वह प्रवासी हो या सऊदी अरब के नागरिक.
आंतरिक मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कोरोनावायरस के ऊपर कंट्रोल होने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दी जाएंगी. सूत्रों के अनुसार मई महीने के मध्य तक अरब देशों के साथ सऊदी अरब के वायुयान सेवाएं फिर से बहाल की जा सकती हैं.