सऊदी में बिना लाइसेंस के काम करने वाले आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस के काम करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बिना लाइसेंस के काम करने पर होगी कार्यवाही
कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि आरोपियों के द्वारा वह सभी कार्य भी किए जाते हैं जो लाइसेंस के नहीं लिखा गया है। ऐसे लोगों के खिलाफ साफ-साफ कहा गया है कि तय नियम के आधार पर ही किसी भी कामगार को नौकरी दी जाती है। ऐसे में जो कॉन्ट्रैक्ट तैयार किया जाता है उसमें ध्यान रखा जाता है कि निवासियों के अधिकारों का उल्लंघन न हो।
मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है कि सऊदी में अधिकारियों के द्वारा ऐसे कई अभियान शुरू किए गए हैं जिसकी मदद से लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। दरअसल Saudisation की प्रक्रिया के जरिए कुछ क्षेत्रों में केवल निवासियों को ही नौकरी दी जा रही है। इसके जरिए प्राईवेट सेक्टर कंपनियों को यह कहा गया है कि उन्हें सऊदी नागरिकों के लिए अधिक जॉब की व्यवस्था करनी चाहिए।