कई क्षेत्रों में सऊदीकरण होने जा रहा है
सऊदी में कई क्षेत्रों में सऊदीकरण होने जा रहा है। Human Resources and Social Development के मंत्री Eng. Ahmed Al-Rajhi ने इस बाबत जानकारी दी है। करीब 30 जॉब को इस साल सऊदीकरण करने की लिस्ट में रखा गया है।
वर्ष 2021 में 32 क्षेत्रों में सऊदीकरण करके सऊदी युवाओं के लिए 400,000 जॉब दिए गए थे
आपको बताते चलें कि उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि वर्ष 2021 में 32 क्षेत्रों में सऊदीकरण करके सऊदी युवाओं के लिए 400,000 जॉब दिए गए थे। इसमें accountants, lawyers, teachers, marketers, medical doctors, dentists और engineers क्षेत्र के लोग शामिल थे। इसकी सम्भावना 2 लाख ही थी लेकिन इसका दुगना फायदा हुआ।
अब महिलाएं भी काम में आगे दिख रही हैं जिसका नतीजा है कि पहले उनकी भागीदारी 21% थी जो अब बढ़कर 32 फीसदी हो गई है। यह एक सकारात्मक संकेत है। सऊदीकरण के तहत भारतीय और दूसरे प्रवासियों को सऊदी नागरिकों के द्वारा रिप्लेस कर दिया जाता है।