मंत्रालय ने की घोषणा
सऊदी में Ministry of Human Resources and Social Development (MHRSD) की तरफ से एक घोषणा की गई है जिसके अनुसार Qiwa portal पर कामगारों का कॉन्ट्रैक्ट ऑनलाइन करना अनिवार्य होगा। यह नियोक्ता की जिम्मेदारी है कि वह सारे कामगारों का वर्क कॉन्ट्रैक्ट ऑनलाइन करना होगा।
इस साल कहा गया है कि पहले क्वार्टर में 20 फीसदी, सेकंड क्वार्टर में 50 फीसदी और तीसरे क्वार्टर में 80 फीसदी कामगारों का यह काम होना चाहिए। इसी साल के तीसरे क्वार्टर में 80 फीसदी काम हो जाना चाहिए।
नियोक्ता कर सकता है कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव
Qiwa platform से कई तरह की सेवाएं मिलती हैं। इस प्लेटफार्म की मदद से नियोक्ता कामगार के कॉन्ट्रैक्ट को ऑनलाइन ही बना सकता है या टर्मिनेट कर सकता है। वहीं प्राइवेट सेक्टर कामगारों का कॉन्ट्रैक्ट आसानी से अपलोड और अपडेट किया जा सकेगा।
कामगार भी कॉन्ट्रैक्ट को कर सकता है अप्रूव या रिजेक्ट
वहीं Qiwa प्लेटफार्म में कामगार को अपने अकाउंट के जरिए यह अधिकार दिया गया है कि वह कॉन्ट्रैक्ट को रिजेक्ट या अप्रूव कर सकता है। आसानी से अपने डॉक्यूमेंट के साथ इस प्लेटफार्म पर लॉगिन कर सकते हैं।