धोखेबाज बिचौलिया के द्वारा नियुक्त किया गया कामगार कभी भी न रखें
सऊदी में सभी लोगों को कामगारों को काम पर रखने के मामले में आगाह किया गया है। यह कहा गया है कि धोखेबाज बिचौलिया के द्वारा नियुक्त किया गया कामगार कभी भी न रखें।
नियुक्ति की प्रक्रिया में बिचौलियों का कोई स्थान नहीं होना चाहिए
बताते चलें कि Saudi Ministry of Human Resources और the Philippine Department of Labour के बीच तय किए गए नियमों के हिसाब से ही कामगार को नियुक्त किया गया होना चाहिए।
मंत्रालय का कहना है कि नियोक्ता और कामगार दोनों के अधिकारों की रक्षा के लिए ऐसा करना जरूरी है। नियुक्ति की प्रक्रिया में बिचौलियों का कोई स्थान नहीं होना चाहिए।