पूरी खबर एक नजर,
- कामगारों का अचानक बदला प्रोफेशन
- सब पहुंचे श्रम मंत्रालय
कामगारों का प्रोफेशन बदल दिया गया
सऊदी में प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कामगारों का प्रोफेशन बदल दिया गया है। कामगारों को जब इस बात की सूचना मिली थी उनके होश उड़ गए। आनन फानन में नियोक्ता और कामगारों ने श्रम मंत्रालय में इसकी जानकारी लेने पहुंच गए। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा हुआ क्यों है?
सारे बदलाव किए गए
बताते चलें कि Ministry of Human Resources and Social Development ने प्राइवेट सेक्टर में विदेशी कामगारों के लिए नियमों में बदलाव कर दिया है। Qiwa platform, General Authority for Statistics (GASTAT), और the General Directorate of Passports (Jawazat) ने मिलकर यह सारे बदलाव किए हैं।
SSCO मैनुअल के आधार पर Qiwa platform ने कंपनियों और प्रतिष्ठानों को कुछ कामगारों के प्रोफेशन को बदलने का आदेश दिया था। बता दें कि इस प्रोफेशन में doctor, expert, specialist, engineer, specialized expert, control technician, worker, और ordinary worker शामिल हैं।