पूरी खबर एक नज़र,
- जॉब ट्रांसफर को लेकर मंत्रालय ने दी जानकारी
- नया नियोक्ता उठाता है सारा खर्च
एक कंपनी से दूसरे कम्पनी जॉब ट्रांसफर को लेकर जानकारी
सऊदी में कामगारों के एक कंपनी से दूसरे कम्पनी जॉब ट्रांसफर को लेकर Ministry of Human Resources and Social Development के द्वारा जानकारी दी गई है। मंत्रालय के द्वारा प्रवासी कामगारों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं।
नया नियोक्ता उठाता है सारा खर्च
बताते चलें कि जॉब बदलने की प्रक्रिया नियोक्ता और कामगार के बीच हुए कामगार पर निर्भर करती है। मंत्रालय ने कहा है कि अगर किसी कामगार का काम ट्रांसफर हो जाता है तो वर्क परमिट, रेजिडेंट परमिट के रिन्यूअल और इससे जुड़े जुर्माने का खर्च नया नियोक्ता उठाता है।