पूरी खबर एक नजर,
- आसानी से बदसलूकी की दर्ज कराएं रिपोर्ट
- मंत्रालय ने दी जानकारी
रिपोर्ट आसानी से दर्ज कराई जा सकती है
सऊदी में अगर किसी कामगार के साथ साइट पर बदसलूकी की जाती है तो इसकी रिपोर्ट आसानी से दर्ज कराई जा सकती है। Ministry of Human Resources and Social Development ने पुष्टि की है कि मंत्रालय के HRSD Application के द्वारा आसानी से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
बताते चलें कि घटना के 5 वर्किंग डे के अंदर यह शिकायत करानी जरूरी है। बताया गया है कि आज एक बेहतरीन ऐप है जिसके द्वारा अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है और किसी भी तरह की शिकायत भी की जा सकते हैं।
आरोपी को दी जाती है सजा
कामगार को अगर शारीरिक या मानसिक किसी भी तरह से हानि पहुंचाई जाती है तो यह कानूनन जुर्म है और शिकायत के आधार पर आरोपी को सजा जरूर दी जाती है। आरोपी पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।