ZATCA ने जारी किया अपडेट
सऊदी Zakat Tax and Customs Authority (ZATCA) ने बताया है कि सेल के लिए तैयार सिर्फ उन्हीं वाहनों पर VAT (Value Added Tax) लगाया जाएगा जिनका सेल शोरूम के द्वारा लगाया गया है या व्यक्ति ने VAT system से पंजीकरण कराया है।
यह भी बताया गया है कि जिन्होंने VAT system से पंजीकरण कराया है उन्हें टैक्स कलेक्ट कर पेमेंट करने की अपील की गई है। Zakat Tax and Customs Authority ने बताया है कि सभी को VAT system से पंजीकरण कराना चाहिए। जिनका इनकम 187,000 Saudi Riyals से कम है उनके लिए पंजीकरण की जरूरत नहीं है। 375,000 Saudi Riyals से ज्यादा आए वाले लोगों के लिए यह जरूरी है।